नागपुर: जिले के “ग्रामीण” के सभी सरकारी कार्यालयों में मास्क अनिवार्य, कलेक्टर ने दिया आदेश

78
नागपुर: नागपुर जिले (ग्रामीण )के सभी सरकारी कार्यालयों में मास्क अनिवार्य; प्रशासन के आदेश
Nagpur Coronavirus Guidelines Corona Updates
 दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को (कोरोना मास्क)  देखते हुए, राज्य में धीरे-धीरे निवारक उपाय भी किए जाने लगे हैं। सभी जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और स्थानीय स्तर पर कुछ फैसले लिए जा रहे हैं. राज्य की उप राजधानी नागपुर में सभी सरकारी ग्रामीण क्षेत्र में अर्धसरकारी कार्यालयों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. सरकारी कार्यालयों में काम करने आने वाले नागरिकों के लिए भी मास्क (कोरोना मास्क) पहनना अनिवार्य किया गया है। मास्क के संबंध में जारी पत्र में शासकीय एवं अर्धशासकीय जारी पत्र में सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों में मास्क अनिवार्य करने का जिक्र किया गया है. लेकिन कलेक्टर विपिन इटनकर का कहना है कि यह निवेदन स्वरूप है।