NAGPUR:Minor Gave Birth: यूट्यूब देखकर 15 साल की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, पैदा होते ही मारकर डिब्बे में किया बंद

93

पंद्रह साल की एक लड़की ने यूट्यूब पर वीडियो देख कर बच्ची को जन्म दिया. जन्म देने के बाद उसने बच्ची की हत्या कर दी. लेकिन इसके बाद जब लड़की की तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने नवजात का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लड़की का आरोप है कि सोशल मीडिया पर मिले एक शख्स ने उसका शारीरिक शोषण किया था. जिसके चलते वो गर्भवती हो गई.

घरवालों से प्रेगनेंसी छुपाती रही

मामला नागपुर के अंबाझरी इलाके का है, यहां कक्षा नौ में पढ़ने वाली लड़की कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक शख्स से मिली थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उसने शख्स का नाम ठाकुर बताया है. लड़की को शख्स का पता और पूरे नाम की जानकारी नहीं है. ठाकुर से उसकी बात ज्यादातर फोन कॉल या मैसेज पर ही होती थी. बातों के दौरान दोनों मिले जिसके बाद शख्स ने कथित तौर पर लड़की का रेप किया. जिसके बाद वो प्रेग्नेंट हो गई थी. इस दौरान वो यूट्यूब पर घर में बच्चे की डिलीवरी करने का वीडियो देखने लगी. प्रेगनेंसी के दौरान जब उसका पेट बड़ा होना शुरू हुआ तो उसकी मां और पड़ोसियों ने सवाल किया. जिसपर उसने किसी अनजान बीमारी का हवाला देते हुए उनके सवालों को टाल दिया. इसके लिए वो खून के धब्बों वाला सेनेटरी पैड भी रखती थी. जब उसकी मां को प्रेगनेंसी का शक होता तो वो पैड दिखा देती थी. जिससे मामला टलता गया. 2 मार्च की रात को लड़की ने यूट्यूब वीडियो की मदद से बच्ची को जन्म दिया. पड़ोसी बच्ची की आवाज न सुन लें इस डर से उसने बेल्ट से बच्ची का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. और मृत शरीर को एक बैग में बंद कर छत में ही रख दिया.शुक्रवार, 3 मार्च की रात जब उसकी मां काम करने के बाद घर वापस आईं, तो पूरे घर की फर्श पर उन्हें खून के धब्बे मिले. ये देख कर उन्होंने इस बारे में पूछा तो लड़की ने कहा कि मेंसुरेशन के दौरान होने वाले खून की वजह से है. मगर कुछ देर बाद उसने अपनी मां को सब सच बता दिया. जिसके बाद उसकी मां ने उसे मेयो अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां डॉक्टरों ने अंबाझरी पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद लड़की से पूछताछ की गई.पुलिस ने मामले पर IPC और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मर्डर का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है. साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से आरोपी ठाकुर को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है.