नागपुर/धंस गई सीमेंट सड़क; वाहन चालकों के लिए बढ़ा खतरा, अवस्थी चौक से CID रोड का मामला

112

नागपुर. स्मार्ट सिटी में सड़कों के सीमेंटीकरण का कार्य कई इलाकों में जारी है. कहीं काम तेज रफ्तार से तो कहीं कछुआ गति से हो रहा है. डामर रोड को सीमेंटीकरण किया गया ताकि यह अधिक समय तक टिक सके. डामर रोड को 4-5 सालों में रखरखाव की जरूरत पड़ती थी. सीमेंट सड़कों को करीब 25 वर्षों तक रखरखाव की आवश्यकता नहीं पड़ी इस कारण डामर रोड का सीमेंटीकरण किया गया.

25 साल तो दूर, 5 वर्षों के भीतर ही सीमेंट सड़कों के हाल खस्ता हो गए है. कुछ इलाकों में सीमेंट सड़कें धंस गई हैं. ऐसे में वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है. कुछ ऐसा ही अवस्थी चौक से सीआईडी हेडक्वॉटर के ओर जाने वाले मार्ग पर दिखता है. विगत वर्षों इस सड़क के सीमेंटीकरण का कार्य पूरा किया गया. रोड को बने 5 साल भी पूरे नहीं हुए और यह धंसने लगी है. आधी सड़क पर सीमेंट और आधी पर गट्टू लगाए गए हैं. गट्टू धंस गए हैं. इस कारण रोड ऊंच-नीच हो गई है. रोड समतल न होने के कारण दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह खतरा बन चुका है. 

फिसल रहे दोपहिया चालक

रोड समतल ने होने के कारण यहां आए दिन दोपहिया चालक फिसल रहे हैं. दो दिन में करीब 3 वाहन चालक स्लिप हो चुके हैं. गनीमत यह रही कि कोई भी चालक गंभीर जख्मी नहीं हुआ है. हालांकि मामूली खरोंच आई है. यहां ईंट लगा दी गई है ताकि यहां से गुजरने वाले लोग इस हिस्से में स्लिप न हो. देखा जाए तो ईंट लगाना से इसका हल नहीं निकलेगा. प्रशासन को इस समस्या का निपटारा करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो बड़ा हादसा होते देर नहीं लगेगी.