महाराष्ट्र के सोलापुर में मुस्लिम व्यक्ति पर जानलेवा हमला हमले का वीडियो हुआ वायरल

126

महाराष्ट्र /सोलापुर/ दिन-ब-दिन हिंदू संगठनों द्वारा मुस्लिमों पर हमले के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. मुसलमानों पर हो रहे हमलो को लेकर ना केंद्र सरकार गंभीर है. ना राज्य सरकारें. अदालत भी इस मामले पर संज्ञान नहीं ले रही जबकि अदालत ने स्वतः संज्ञान लेकर केंद्र व राज्य सरकारों को फटकार लगानी चाहिए।

पीड़ित मुस्लिम युवक पर हमले का वीडियो

ताजा मामला महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के ग्राम अहिरवाड़ी से सामने आया है जहा बकरा ईद के त्यौहार के दिन गुड्डू मशाक शेख़ ने अपने घर पर पाले हुए जानवर की कुर्बानी की थी,तभी कुछ हिंदू समाज के लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया. गुड्डू शेख की जमकर पिटाई की जिसका विचलित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हिंदूवादी लोग यही नहीं रुके उनके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया,उनकी पत्नी और बहन को गंदी-गंदी गालियां दी।मशाक शेख ने बताया कि उनके घर मेहमान आये हुए थे जिनका नाम नज़ीर पटेल था उन्हें भी मारा-पीटा गया, सर पर लोहे की रॉड से हमला किया जिसकी वजह से उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

मुस्लिम युवक का बयान

पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफ आई आर की कॉपी

गुड्डू द्वारा हमलावरो के खिलाफ शिकायत करने पर 16 लोगों पर FIR तो दर्ज की गयी. लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ़्तार नही किया सभी आरोपी गाँव मे बेख़ौफ़ होकर घूम रहे हैं।वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर कर मामूली धाराओं मे FIR दर्ज करके आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। FIR 1 जुलाई 2023 को दर्ज की गई है पीड़ित गुड्डू शेख के मुताबिक परिवार पर हमला करने वालों के नाम संगमेश्वर महादेव बम्मणगे. पंचनाथ चंद्रकांत दिंडुरे.बसवराज नागनाथ बोरेगाव. राकेश सुभाष मुगळे. संतोष हणमंत माळी.सचिन शामराव सासवे. बसवराज प्रभु पिशानतोट शुभम दिंडुरे. विजय कापसे. महेश बोरुटे. शुभम दिंडुरे. बाबुराव हडपद. सागर अडवितोट. उमेश बम्मणगे. सिद्राम अमाती हदरे. पँचनाथ छेत्री. राजू छेत्री. दिए गए नाम सिर्फ उन आरोपियों के है जिन पर FIR दर्ज की गई है, जबकि मारपीट करने में इससे अधिक लोग शामिल थे लेकिन पुलिस ने इतने ही लोगों के नाम f.i.r. में डाली!