नागपुर,:छह महिने से फॉरेंसिक लैब में रखी है “महबूब” “खान” की लाश..अब तक परिजनों को नहीं सौंप गई? लाश के लिए दर दर भटक रहे परिजन

114

नागपुर:छह महिने से फॉरेंसिक लैब में रखी है ट्रक ड्राइवर महबूब खान की लाश.. परिजन परेशान, आखिर क्यों नहीं सौंप गई परिजनों को महबूब खान की लाश
नागपूर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग व मृतक के परिजनों ने जिल्हा अधिकारी से कि मुलाकात, लाश वापस लौटाने कि लगाई गुहार
#DNA टेस्ट के लिए गईं मेहबूब खान की लाश अब तक उसके परिजनों को नही सौंपी..आख़िर क्यू ??

6_महीने पुरे होने पर भी महबूब खान (वल्द छोटे खान) कि लाश अब तक उसके परिजनों को नही सौंपी गई मेहबूब खान 8/8/2023 से गुमशुदा हुआ थे फिर 20/8/2023 को पुराना काटोल रोड़ नाका पे एक लाश मिली पोलिस कि जानकारी से महबूब के घरवालों को बुलाया गया घरवालों ने लाश कि पहचान कर ली थी फिर लाश (कंकाल) को मेयो अस्पताल ले गए और 2 दिन में लाश परिजनों को लेजाने को कहा फिर मेडिकल शिफ्ट कर दिए और उसके बाद फॉरेंसिक लैब में डी. एन.ए टेस्ट के लिए ले जाया, गए 15 दिन में रिपोर्ट आने के बाद लाश परिजनों को सौप देने की बात प्रशासन द्वारा कही गई…परंतु इस बात को 6 माह का समय बीत गया आज तक लाश उसके परिजनों को नही सौंपी गई ?…. मृतक मेहबूब खान वल्द छोटे खान के परिजनों को उसकी लाश वापस दिलाने के लिए, जिल्हा अधिकारी कार्यालय में आज नागपूर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने वसीम खान के नेतृत्व में मृतक महबूब खान के परिजनों के साथ जिल्हा अधिकारी से मुलाकात व लाश वापस लौटाने कि लगाई गुहार.. वसीम खान ने जिल्हा अधिकारी को पूरा मामला बताया और पिछले 6 माह से महबूब खान के परिजनों को यह से वह घुमाया जारा है, और 6 माह से DNA टेस्ट के नाम पर फॉरेंसिक लैब में रखी गई, आखिर लाश वापस क्यू नही दी जा रही है,खान ने जिल्हा अधिकारी से गुज़ारिश करते हुए कहा की महबूब खान बीवी और 4 छोटे छोटे बच्चे है, आखरी क्रियाकर्म करने के लिए महबूब की लाश परिजनों को सौंपने में मदद करे

जिला अधिकारी ने क्या कहा ?

जिल्हा अधिकारी ने सी. पी से मुलाकात करने को कहा और 2 दिन बाद फिर बुलाया..इस मौके पर महबूब खान की पत्नी बच्चे वा मृतक महबूब खान के परिजन,प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रमन कलवाले,महासचिव जॉन थॉमस, नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी महासचिव राजा भाऊ चिलाटे,शहर अल्पसंखयक उपाध्यक्ष आसिफ भाई, सचिन जिशान खान, एन.एस.यू.आई मध्य नागपुर अध्यक्ष सितीज साखरे महासचिव फिरोज खान,दानिश बाबा, मोहित पखाले व आदि उपस्थित थे ।।