नागपुर : मनकापुर चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने 10 कारो सहित 4 बाईको को कुचला

212

नागपुर :मनकापुर स्टेडियम के सामने में देर रात करीब 10:30 बजे एक ट्रक (ट्रक क्रमांक MH 34 AB 7881)

चालक ने नशे की हालत में वाहन चलाते हुए कई वाहनों (10 करो) को कुचल डाला। ट्रक की चपेट में 3 बाईक भी आई ट्रक कोराडी की ओर जा रहा था हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची