पोलिस स्टेशन गिट्टीखदान के नवांगतुक पी आई का सत्कार किया जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर वेस्ट ने
नागपुर – पोलिस स्टेशन गिट्टीखदान में नवांगतुक पी आई महेश सागड़े साहब का सत्कार पुष्प गुच्छ भेंट कर जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर वेस्ट के स्थानीय अध्यक्ष डॉ नुरुल अमीन तथा यूथ विंग नागपुर के अध्यक्ष डॉ अदनानुल हक़ ने शाल पहना कर किया। इस अवसर पर उन्हें जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर वेस्ट के संक्षिप्त परिचय से अवगत कराया गया कि यह संगठन पोलिस प्रशासन के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान में लोगों में जागरूकता पैदा करती है ।
उन्हें समाज में मनमुटाव को दूर कर भाईचारे के प्रयास तथा आगामी मिलादुन्नबी के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन की जानकारी से भी अवगत कराया गया । सत्कार के अवसर पर ख़ालिद परवेज़ , नासिरुद्दीन तारिक़ , डॉ एम ए रशीद तथा नागपुर पुरातत्व विभाग के निदेशक के पद से सेवा निवृत्त डॉ जी एस ख़्वाजा उपस्थित थे।