यातायात सिग्नल व्यवस्था पर सवालिया निशान
नागपुर – यातायात नियंत्रण हेतु यातायात सिग्नल के व्यवस्थित रहने के साथ साथ ट्रेफिक पुलिस का मौजूद रहना अति आवश्यक है। सिग्नल के माध्यम से संचालित यातायात भीड़ और दुर्घटनाओं की आवृत्ति को कम करने में मदद बनते हैं। वे सुरक्षात्मक रूप से चौराहों को पार करने का महत्वपूर्ण घोतक हैं। लेकिन कुछ शहरवासी बिना परिणाम की चिंता किए उसके संकेतों की अवहेलना करते हुए दिखाई देते हैं। दूसरी मुख्य बात मौक़े पर ट्रैफिक पुलिस भी अनुपस्थित रहती है और यातायात सिग्नल व्यवस्था पर सवालिया निशान लगते रहते हैं । जब कभी ट्रैफ़िक पुलिस अवहेलना करने वाले चालकों का चालान बना भी देती है तो उन वाहन चालकों पर चालान का कोई भार नहीं पड़ता , वे उसका भुगतान कर देते हैं । ऐसी स्थिति में जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर के
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव डॉ एम ए रशीद ने यातायात विभाग से मांग करते हुए कहा है कि इन यातायात उलंघनकर्ता वाहन चालकों को संबंधित कानून के प्रति सम्मान और पालन कराने की ओर भी उसे विचार करना चाहिए । संभव है कि तथाकथित बार बार यातायात कानून को नहीं तोड़ सकेंगे और यातायात व्यवस्था में सुधार आ जाएगा।
सिग्नल – कड़वी चौक और
पूनम चैंबर के समीप फ्लाई ओवर BP 20 – 21के मध्य का दृश्य