पौधा ईश्वर-अल्लाह के यहां दान का स्रोत होगा (जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपूर वेस्ट और पीएसएफ़ नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण का आयोजन)

71

नागपूर – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपूर वेस्ट और पीएसएफ़ नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम अमराई लॉन के समीप गोरेवाड़ा रिंग रोड पर किया गया। इस कार्यक्रम में विशेषकर बच्चे और बच्चियों को इस्लामी शिक्षाएं बताते हुए उन्हें वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया गया, उन्होने प्ले कार्ड बनाए और वे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित भी हुए।

इस्लामी वृक्षारोपण शिक्षाओं के अंतर्गत पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि “जो कोई पौधा लगाए फिर उसकी रक्षा करता है यहां तक कि वह वृक्ष फल देने लगे, वह उस के लिए अल्लाह के यहां दान का स्रोत होगा”। वृक्षारोपण में कदम, सप्तपर्णी, नीम और स्पेथोडिया के छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।

ये वृक्ष शीघ्र बढ़ने वाले और घने वृक्ष होते है। इन्हें कीट पतंग क्षति नहीं पहुंचाने पाते। इस अवसर पर जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर के शहर अध्यक्ष ख़्वाजा इज़हार अहमद, जेआईएच वेस्ट के अध्यक्ष डॉ नुरुल अमीन , नार्थ वेस्ट के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद , हाफ़िज़ शाकिरुल अकरम फ़लाही, अब्दुल मतीन, अबुल असरार हामिद, डॉ एम ए रशीद, पीएसएफ़ के उपाध्यक्ष मुहम्मद शौएब क़ाज़ी , ज़ियाउल्लाह ख़ान तथा सदर अंजुमन हाई स्कूल की प्राध्यापिका श्रीमति राबिया क़ाज़ी भी उपस्थित थीं।