म्रुतको के परिवार को आर्थिक मदत व न्याय दिलाने हेतू गडकरी को वसीम खान ने सौंपा ज्ञापन….

109

म्रुतको के परिवार को न्याय दिलाने वसीम खान ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात…

नागपुर: नागपुर के रामझूला पर 25फारवारि की रात दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें मर्सिडीज चला रही दो युवतियों ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कार मे मौजुद आरोपी महिला रितिका मालू व माधुरी सारडा के गिरफ्तारी करने हेतू वा मोहम्मद हुसैन और मोहम्मद आतिफ दोनो म्रुतको के परिजनो को आर्थिक मदत व न्याय मिलने हेतु नागपुर शहर जिल्हा काँग्रेस अल्पसंख्यंक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान ने केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर निवेदन सौप.. वसीम खान ने गडकरी से कहा की मृतकों के परिवार मे मृतक मो हुसैन की माँ को किडनी खराब होने की वजह से हफ्ते में ३ बार डायलेसस करवाना पडता है. हुसैन ही अकेला घर का सहारा था हुसैन के जाने के बाद अब उनकी आर्थिक परिस्थिती ठिक नही है उसि तरह आतिफ के घर की भी परिसस्थिती ठिक नही है. गडकरी ने कहा की मै परिजनो के साथ हु और निश्चित ही उन्हे न्याय मिले इसलिये प्रयत्नशिल रहुंगा.. इस मौके पर महाराष्ट्र यूथ काँग्रेस प्रदेश सचिव अक्षय डोर्लिकर, अबुल फजल अंसारी, फरदिन खान, मोहित पखाले, क्षितिज साखरे, फिरोज खान, मोनु पटेल, मुजाईद व आदी उपस्थित थेl