यूथ विंग, जेआईएच के 16 वें ब्लड डोनेशन कैंप को मिला भारी प्रतिसादशहर में 940 युनिट रक्त संग्रहित हुआ

118

नागपुर – मिलादुन्नबी के अवसर पर यूथ विंग, जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर (जेआईएच) के 16 वां ब्लड डोनेशन कैंप शहर के विभिन्न 10 स्थानों पर मेडिकल सर्विस सोसायटी और एसआईओ के संयुक्त तत्वावधान तथा एमएसबीटीसी (महाराष्ट्र राज्य रक्ताधान समिति) के सहयोग से आयोजित किए गए ।


वेस्ट जमाअ़त का ब्लड डोनेशन कैंप न्यू चोपड़े लॉन में आयोजित हुआ। ब्लड डोनेशन कैंप के उद्घाटन अवसर पर इंडिया पीस सेंटर के एक्स डायरेक्टर तेजंदर सिंह रावल , शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अज़ीज़ ख़ान , शैलेश पांडे , गोंड राजा के वंशज सलमान शाह उपस्थित थे। न्यू चोपड़े लॉन के ओनर रमेश चोपड़े , अनिल भैरव , नरेंद्र जिचकर , संभाजी ब्रिगेड के अभयराव वैध आदि कैंप में उपस्थित होकर उसकी सराहना की ।


सेंट्रल जमाअ़त ने अंसार कम्युनिटी हाल में कैंप का उद्घाटन एमएलसी प्रवीण दतके ने किया तथा प्रमुख अतिथियों में डॉ अज़ीज़ ख़ान, डॉ शरफ़ुद्दीन साहिल, पवन झंजारी , बाबू मोहम्मद हिफ़्ज़ुर्रहमान , डॉ फैसल , एडवोकेट क़तुब ज़फ़र , लीडर सिराज अहमद , अतीक़ क़ुरैशी , डॉ सरफ़राज़ अहमद उपस्थित थे। साउथ जमाअ़त में आयोजित चितार ओली कैंप का उद्घाटन हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक आगलावे ने तथा हसनबाग़ के राजेंद्र हाई स्कूल में कैंप का उद्घाटन डॉ अदनानुल हक़ ने किया । नार्थ जमाअ़त के कमाल चौक पर स्थित कमाल टाकीज़ ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन एमएलए डॉ नितिन राउत , लायंस क्लब नागपुर के चार्टर सदस्य डॉ. संजय थटेरे , डॉ. रियाज़ अहमद ने किया तथा यशोधरा नगर पोलिस स्टेशन के पोलिस इंस्पेक्टर भदोतकर साहब ने चौक पर आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया।


झींगाबाई टाकली के श्री गुरुदेव सेवा मंडल कार्यालय में आयोजित कैंप का उद्घाटन शफ़ीक़ अहमद और प्रोफेसर अय्यूब खान ने किया , बच्चों ने मदीना मुलव्वरा पर कलाकृतियां प्रस्तुत कीं । कामठी में अंजुम ज़ियाउल इस्लाम लायब्रेरी , पीली हवेली चौक तथा दहेगांव के दहेगांव फाटा में भी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए गए थे।
कैंप के आयोजक यूथ विंग अध्यक्ष डॉ अदनानुल हक ने बताया कि शहरवासियों ने 940 यूनिट रक्त दान कर बेहतरीन इंसानियत का परिचय दिया है। उन्होंने रक्तदान करने वालों सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।
पर्दे की व्यवस्था के साथ एक ओर मुस्लिम महिलाओं ने रक्तदान कर कैंप की शोभा बढ़ाई तो दूसरी ओर अन्य संप्रदाय के लोगों ने भी रक्तदान किया।
रक्त संकलन कार्य में ब्लड बैंक की टीमों में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, जीएमसी , जीवन ज्योति , सुपर हास्पिटल , त्रिपुड़े हास्पिटल , सीआईआईएचओ तथा एआईआईएमएस सहभागी थे। यह जानकारी जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपुर के मीडिया सेक्रेटरी डॉ एम ए रशीद ने दी।