महाराष्ट्र के बीड़ में मुस्लिम युवक गुलाम मोहम्मद को 3 से 4 युवकों ने पीट-पीटकर की हत्या,शव को फंदे से पेड़ पर लटकाया

99

महाराष्ट्र के डिंडरूड (बीड) : माजलगांव तालुका के डिंडरूड पुलिस थाना क्षेत्र में आज सुबह एक पंद्रह वर्षीय लड़के की सड़क पर हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मृतक का नाम गुलाम मोहम्मद हाफिज मुर्तजा शेख है। 
नितरूद के गुलाम मोहम्मद हाफिज मुर्तजा शेख अपनी बहन के साथ सुबह सात बजे घर से लकड़ी लाने के लिए निकले थे. इसी बीच तीन से चार लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और पीटना शुरू कर दिया। इससे डरकर बहन घर भाग गई। परिजन जैसे ही मौके पर पहुंचे तो उन्हें गुलाम मोहम्मद हाफिज मुर्तजा शेख की लाश पेड़ से संदिग्ध हालत में लटकी मिली।
डिंडरूड पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए माजलगांव ग्रामीण अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजन डिंडरूड थाने के बाहर जमा हो गए हैं। परिजनों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। इस बीच, पुलिस ने कथित तौर पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।