Ratan Tata Death: दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा नहीं रहे.. एक युग का अंत, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

51

Ratan Tata Death: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं हैं. रतन टाटा कई दिनों से बीमार चल रहे थे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

Ratan Tata Death: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं हैं. रतन टाटा कई दिनों से बीमार चल रहे थे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन ने न केवल भारतीय उद्योग को बल्कि पूरे देश को गहरा सदमा दिया है. रतन टाटा ने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों के माध्यम से टाटा ग्रुप को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया और भारतीय उद्योग को एक नई दिशा दी. उनके निधन की खबर से भारतीय उद्योग जगत में सन्नाटा पसरा हुआ है. देश की दिग्गज हस्तियों ने रतन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में और उच्च शिक्षा अमेरिका के आर्स्टिन विश्वविद्यालय से की. 1962 में टाटा ग्रुप में शामिल होने के बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और अंततः 1991 में टाटा ग्रुप के चेयरमैन बने. टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहते हुए उन्होंने कई नई कंपनियों की स्थापना की, जिनमें टाटा नैनो, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील शामिल हैं.