TV Actress commits Suicide: मुंबई में एक टीवी एक्ट्रेस ने सेट पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तुनिषा शर्मा नाम की इस कलाकार ने अपने मेकअप रुम में लगे पंखे पर फांसी लगा ली। तुनिषा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा टीवी सीरियल andlsquo;अली बाबा दास्तान-ए-काबुलandrsquo; में शहजादी मरियम की भूमिका में हैं। मुंबई पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी तक आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल उनका शव पोस्ट मार्टम के लिए भिवंडी (ठाणे) के अस्पताल भेजा गया है।
आपको बता दें कि तुनिशा की उम्र महज 20 साल थी। तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बालकलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था।ये फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी। फितूर और बार-बार देखो में तुनिशा ने यंग कटरीना कैफ का किरदार निभाया था। कलर्स टीवी पर उनका सीरियल andlsquo;इंटरनेट वाला लवandrsquo; भी लोगों ने खूब पसंद किया। फिलहाल तुनिशा सोनी सब टीवी के सीरियल अली बाबा : दास्तान ए काबुल में शहजादी मरियम का किरदार निभा रही थी।