हादसा इतना भयानक था कि कार कबाड़ हो गई और लोगों के शव उसी में बुरी तरह से फंस गए थे. गैस कटर से कार की चादर को काटाकर शवों को बाहर निकाला गया. घायल बच्ची को इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कार और निजी ट्रेवल्स बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 9 साल की बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. हादसा नागपुर नागभीड़ मार्ग पर हुआ रविवार शाम को हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयर बैग भी फट गए और कार कबाड़ बन गई. कार की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला गया है. मरने वाले आपस में रिश्तेदार थे.
जानकारी के मुताबिक, नागपुर नागभीड़ मार्ग बस और कार की आमने-सामने से टक्कर हुई. कार सवार पांच लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार कबाड़ हो गई और लोगों के शव उसी में बुरी तरह से फंस गए थे. गैस कटर से कार की चादर को काटकर शवों को बाहर निकाला गया. घायल बच्ची को इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
बताया गया कि मृतक आपस में रिश्तेदार हैं. इस हादसे में 30 साल के रोहन विजय राउत, 28 साल के ऋषिकेश विजय राऊत, 45 साल की गीता विजय राऊत, 40 साल की सुनिता रुपेश फेण्डरे, 36 साल की प्रभा शेखर सोनवणे की मौत हुई है. वहीं, 9 साल की यामिनी रुपेश फेण्डरे गंभीर घायल हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. सभी नागपुर के रहने वाले थे. नागभीड़ थाना पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार के एयर बैग भी फट गए थे.