इंडियन मुस्लिम यूथ वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बुधवार 7 को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन अहबाब कम्युनिटी हॉल में किया जा रहा, कैंप का उद्घाटन नाना पटोले के हाथों किया जाएगा

104

नागपुर। अहबब कॉलोनी स्थित अहबाब कम्युनिटी हॉल में बुधवार (07/06/2023) शाम 5:00 बजे इंडियन मुस्लिम यूथ वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर का उद्घाटन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के हाथों  किया जायेगा। इस मौके पर पश्चिम नागपुर के आमदार विकास ठाकरे वा एमएलसी वजाहत मिर्जा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे इस बात की  जानकारी रविवार को IMYUWF के अध्यक्ष मोनू सिद्दीकी ने दी.

 

सिद्दीकी ने कहा रक्तदान महादान है। रक्त दान से कितने व्यक्तियों को एक नया जीवन मिलता है। लेकिन अभी भी बहुत से लोग यह समझते हैं कि रक्तदान से शरीर कमज़ोर हो जाता है। रक्तदान करने से कई बीमारी होने लगती है। इतना ही नहीं यह ग़लतफहमी भी व्याप्त है कि नियमित रक्त देने से लोगों की रोग प्रतिकारक क्षमता कम होती है और उस से हमें बीमारियां जल्द ही जकड़ लेती हैं।

जबकि रक्तदान करने से रक्तदाता को स्वास्थ्य संबंधी बहुत से फायदे होते हैं जैसे:- हृदय (दिल) स्वास्थ्य में सुधार करता है, वज़न कम होता है, हेमोक्रोमैटोसिस बीमारी से बचाव करता है, ब्लड लेवल कंट्रोल रहता है, लिवर को मजबूत करता है, कैंसर का खतरा भी कम होता है। सिद्दीकी ने कहा कि हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है। अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं। सिद्दीकी ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर में पहुंचे और रक्तदान करें l