नागपुर/भाजपा नेता किरीट सोमैया की अश्लील वीडियो पर महिला कांग्रेस आक्रामक, निकाली अंतिम यात्रा

137

नागपुर / बीजेपी नेता किरीट सोमैया का कथित आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया है। उस वीडियो पर विपक्ष बीजेपी की आलोचना कर रहा है। किरीट सोमैया का कथित आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद नागपुर महिला कांग्रेस आक्रमक हो गई है वैरायटी चौक गांधी पुतला पर किरीट सोमैया की तस्वीर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सोमैया की फोटो पर चप्पल मारी गई और आक्रामक महिला कांग्रेस की ओर से सोमैया के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

नागपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नैश नुसरत अली ने किरीट सोमैया पर कहा.आज हमने किरीट सोमैया की अंतिम यात्रा निकालीअगर यह यात्रा हमे हर गली, हर मोहल्ले – मोहल्ले भी निकालनी पड़ी तो नागपुर महिला कांग्रेस बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेगी. बेटी बचाओ जो बीजेपी का नारा है तो हमने उसका आंसर दिया है बेटी बचाना किस से है? बेटी बीजेपी के नेताओं से बचाना है. क्योंकि आरएसएस की विचारधारा रखने वाले बीजेपी के नेताओं की नज़र में r.s.s. की किताब में लिखा है महिला केवल इस्तेमाल की वस्तु है बस यह विचारधारा की लड़ाई है हम इसका पुरजोर विरोध करते हैl

नैश यहीं नहीं रुकी नैश ने आगे कहा। ‘जिस तरह से किरीट सोमैया का अश्लील वीडियो सामने आया है, वह एक शर्म की बात है। महाराष्ट्र से भ्रष्टाचार हटाने में उनका खुद का रवैया कितना गंदा है, यह बात अब सभी आम लोगों को मालूम हो गई है। अब कहां हैं बीजेपी का महिला मोर्चा और उसकी महिला नेता चित्रा वाघ? चित्रा वाघ को बहुत कुछ कहना है लेकिन वह अब क्यों नहीं बोल रही हैं? क्या गृह मंत्रालय सचमुच किरीट सोमैया पर कार्रवाई करेगा? क्योंकि इसके उलट अब किरीट सोमैया सरकार से और सुरक्षा की मांग करने जा रहे हैं। हमारी मांग है कि सरकार इस पर संज्ञान ले और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

आंदोलन में यह सभी थे उपस्थित

शिला तराळे, गीता जलगांवकर, अंजना मडावी, वंदना चहांदे, नंदा अतकर, मायाताई धापोडकर, राणी साळवे, नंदा देशमुख, किरण रणदिवे, रेखा गारोडी, रोशनी पराते, सुषमा आमभोरकर, सुकेशनी डोंगरे, मंजू शेलोत, चंद्रकला साने, योगिता रेड्डी, रेखा बागडे, जयश्री गणवीर, शिला नेवारे, व अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे!