अचानक मोबाइल पर आया भारत सरकार के नाम से अलर्ट का मैसेज, लोग हुए भ्रमित

163

नागपुर/ आपातकालीन अलर्ट सेवा: देश भर के कई मोबाइल उपयोगकर्ताओं को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग से अलर्ट मिला। अचानक नागरिक के फोन पर अलार्म बजने लगा. साथ ही मोबाइल पर आए इस मैसेज को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से आपातकालीन अलर्ट सेवा का परीक्षण बताया गया.
दिलचस्प बात यह है कि सरकार की ओर से इस बात की कोई पूर्वकल्पना नहीं थी कि ऐसी आपातकालीन संदेश सेवा का ट्रायल अलर्ट जारी किया जाएगा। इसलिए नागरिक इस अलर्ट को लेकर कई तरह की संभावनाएं जता रहे हैं. इस अलर्ट के बाद भी न तो केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और न ही पीआईबी के ट्विटर हैंडल ने अभी तक इसकी जानकारी दी है.
: वास्तव में क्या हुआ?
सुबह करीब दस से साढ़े दस बजे के आसपास कई मोबाइल फोन धारकों के मोबाइल फोन अचानक जोर-जोर से बजने लगे। इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज आया. इसमें कहा गया कि यह संदेश भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की आपातकालीन संदेश सेवा का हिस्सा था। कुछ सेकंड के तेज़ अलार्म के बाद वही संदेश वॉइस मेल के रूप में सुनाई दिया।