मेडिकल छात्र फैज की मौत, परिजनों वा वसीम खान ने लगाया मेयो प्रशासन पर गंभीर आरोप,समय पर नहीं किया गया मृतक फैज का उपचार…?

83


नागपुर:पैरामेंडिकल छात्र ,फ़ैज़ के परिजनों ने कांग्रेसअल्पसंख्यक अध्यक्ष वसीम ख़ान के साथ मिलकर IGGMC में किया तिर्व आंदोलन
मेयो अस्पताल IGGMC में मेयो प्रशाशन होश में आओ और फ़ैज़ कि मौत का ज़िम्मेदार कौन ?? के नारे लगाए।
IGMC मेयो अस्पताल का पैरामेडिकल के छात्र फ़ैज़ मोहम्मद ख़ान का 26/7/2024 को देर रात 11 बजे के दरमियान एक्सीडेंट हुआ जिसमें
फ़ैज़ को गंभीर चोट आयी ,कुछ देर बात एम्बुलेंस की मदद से फ़ैज़ को IGGMC मेयो अस्पताल पहुँचाया गया , एम्बुलेंस के ड्राइवरने बताया कि फ़ैज़ ने कहा कि मैं IGMC का छात्र हूँ मुझे वहीं लेके चलो..लेकिन मेयो अस्पताल में CMO और डॉक्टर द्वारा फ़ैज़ कि जाँच नहीं करते हुए उसे GMC भेज दिया गया , GMC पहुँचने से पहले हि एम्बुलेंस में फ़ैज ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गायी.. परिजनों व सहपाठी छात्रों का कहना है कि अगर मेयो अस्पताल में फ़ैज को ऑक्सीजन या वेंटिलेटर मिलजाता, तो शायद उसकी जान बच जाती।

आंदोलन की फोटो
इसी मामले को लेकर कॉलेज के छत्रों वा परिजनों के साथ मिलकर निषेध प्रदर्शन और आंदोलन किया गया आंदोलन नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष वसीम ख़ान के नेतृत्व में हुआ, आंदोलन में पैरामीडिकल IGMC के छात्र और फ़ैज़ के परिजन भी बड़ी सांख्या में शामिल थे ,मेयो अस्पताल से रैली निकाली कर मेयो के गेट पे जमकर नारे बाज़ी कि गई मेयो प्राशाशन होश में आओ और फ़ैज़ कि मौत का ज़िम्मेदार कौन ?? के नारे लगाए, डीन कार्यालय के पास सब बैठकर डीन को नीचे बुलाने कि माँग की वसीम ख़ान ने डीन डॉ रवि चौहान को फ़ोन कर नीचे बुलाया फ़ैज़ के पिता इबादुल्लाह ने डीन से कहा CMO और उसे समय ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कि लापरवाही से मेरे बच्चे कि जान गई. इन लोगो पर सख़्त से सख़्त करवाई की माँग की , वसीम ख़ान ने डीन द्वारा मीडिया को। दिए स्टेटमेंट पर आपत्ति जतायी जिसमें बोला गया था की IGMC से किसी ने GMC नहीं भेजा फ़ैज़ के परिजनों ने लेकर गए जो के सरासर झूठ है।

साथ ही वसीम खान ने न्युरो लॉजी डिपार्टमेंट शुरू करवाने की मांग कि, ताकि फिर किसी मासूम की जान ना जाए l

डीन डॉ.रवि चौहान ने लापरवाही करने वाले डॉक्टर पर करवाई करने का आश्वासन दिया और कमेटी गठित की गई जो पांच दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी रिपोर्ट आने के बादा दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

IGMC के छात्रो ने स्ट्राइक चलों रखने कि बात कही और केंडल मार्च निकालने का भी एलान किया ,इस समय आंदोलन में फ़ैज़ के पिता इबादुल्लाह ख़ान, नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष वसीम ख़ान, फैज के चाचा नयीम भा,रिजवान रूमवी ,आसिफ़ भई,सफ़ी शेख़,सितीज साखरें,सरफ़राज,अली,जिशान् ,साजिद और पैरामीडिकल स्टूडेंट मुजाहिद शाह. ,फ़ैज़ शेख ,एहतेशाम ,नेहाल ,ख़ुशब ,मानव ,उबैद ,काशिफ़, सन्देश, हिमांशु, आयुष, यशस्वी ,समृद्धि ,आयशा ,स्नेहल ,फातेमा ,कैनेरा ,सामिया और आदि उपस्थित थे !!!