नागपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व महिला कांग्रेस ने महिला मजदूरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

88


नागपुर:अखिल भारतीय महिला काँग्रेस अध्यक्षा अलका लांबा, महाराष्ट्र प्रदेश महिला काँग्रेस अध्यक्षा संध्या सव्वालाखे इनके मार्गदर्शन पर, नागपूर शहर महिला काँग्रेस कि अध्यक्षा नॅश नुसरत अली इनके अध्यक्षता में आज, मंगळवार, दि.5/3/2024 को मध्य नागपूर में नारी – न्याय सम्मेलन पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, के पूर्व अवसर पर श्रमिक महिला मजदूरों को पुरस्कार देकर सन्मानित किया .

नागपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नैश नुसरत अली ने इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुआ कहा कांग्रेस ने हमेशा ही महिला और पुरूष मजदूरों को समान वेतन देने की वकालत की है। लेकिन देश की सत्ता में काबिज भाजपा सरकार ने मजदूरों को हटाने का काम किया है. नैश ने आगे कहा कि मजदूरों का सम्मान उनका हक है।
इस अवसर पर संगीता बनाफर, गीता जलगांवकर, वंदना चहांडे, कल्पना द्रोणकर, मीनाक्षी गतफने, मायाताई धापोडकर,नंदा अतकरे,भानुमती नंदनवार, नीलिमा घाटोले, वैशाली चौरागडे, सुषमा आमभोरकर, संगीता खापर्डे, रोशनी पराते, किरण रणदिवे, चंद्रकांता साने,शारदा रामटेके, कल्पना कटरे,नंदा भाकरे, सीमा धारगावे, तुलसी पौनीकर, नंदा सोनारघरे,कलाबाई नंदनवार, उषा रायफलवार, लता सिसोडिया, पदाधिकारी उपस्तिथ थे.
अखिल भारतीय महिला काँग्रेस अध्यक्षा आदरणीय अलकाजी लांबा, महाराष्ट्र प्रदेश महिला काँग्रेस अध्यक्षा आदरणीय संध्याजी सव्वालाखे इनके मार्गदर्शन पर, नागपूर शहर महिला काँग्रेस कि अध्यक्षा आदरणीय नॅश नुसरत अली इनके अध्यक्षता पर आज, मंगळवार, दि.5/3/2024 को मध्य नागपूर में नारी – न्याय सम्मेलन पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, के अवसर पर श्रमिक महिला मजदूर को पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया..*
इस अवसर पर संगीता बनाफर, गीता जलगांवकर, वंदना चहांडे, कल्पना द्रोणकर, मीनाक्षी गतफने, मायाताई धापोडकर,नंदा अतकरे,भानुमती नंदनवार, नीलिमा घाटोले, वैशाली चौरागडे, सुषमा आमभोरकर, संगीता खापर्डे, रोशनी पराते, किरण रणदिवे, चंद्रकांता साने,शारदा रामटेके, कल्पना कटरे,नंदा भाकरे, सीमा धारगावे, तुलसी पौनीकर, नंदा सोनारघरे,कलाबाई नंदनवार, उषा रायफलवार, लता सिसोडिया, पदाधिकारी उपस्तिथ थे.