नागपूर महिला काँग्रेस ने नई मुहिम की शुरवात की है मुहिम का नाम रखा महिला कांग्रेस लेकर आयी सच्चाई आपके द्वार.
बुधवार, दि.24/2/2024, दोपहर के 3:30 बजे टिमकी भानखेडा,नागपूर में घर घर जाकर इस पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. संविधान के निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के स्मारक पे माल्यार्पण करके रैली कि शुरुवात नागपूर शहर महिला काँग्रेस कि अध्यक्षा नॅश नुसरत अली कि उपस्थिती में कि गई.
रैली को सफल बनाने के लिये,डॉ.असलम बारी सर, गीता जलगांवकर, रोशनी निखारे, शिला तळारे, मीनाक्षी गतफने,मायाताई धापोडकर, नंदा अतकरे,भानुमती नंदनवार,कविता घुबडे, सुषमा आमभोरकर,नीलिमा घाटोले, वैशाली चौरागडे,राणी सालवे, किरण मोहिते,किरण परिहार, कल्पना गाडगे, संगीता खापर्डे, रोशनी निखारे, किरण रणदिवे, नंदा सोनारघरे,मंजू शेलोटकर,नरेश खडसे,राजेश दलाल, अजीज शाह,मोहम्मद सिरजुद्दीन,पापा अंसारी.