नागपुर:पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बने की मांग,DCM देवेंद्र फडणवीस को सौपा ज्ञापन,DCM ने दिया सख्त कानून बनाने का आश्वासन

144

सख़्ती से निपटा जाएगा अब धार्मिक उन्माद फैलाने वालो से
उप_मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस

15/12/2023 को होने वाली मुस्लिम समाज की भव्य रैली सी पी अमितेश कुमार के कहने पे टाल दी गई

नागपुर: शहर के अहले सुन्नत- वल – जमात के अगुवाई मे समस्त मुस्लिम समाज की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस को देश मे मुस्लिम समाज पर बढ़ रहे अपमानजनक बयानबाज़ीयो के खिलाफ आरोपियो पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा साथ ही देश के भाईचारा और एकता को बिगाड़ने के उद्देश्य से अपमानजनक बयान देने वालो को भारतीय दंड संहिता की गैरजमानती कलम लगाकर तुरंत आजीवन कारावास जैसी सख्त सज़ा देने के लिए एक विशेष बिल सदन मे पारित करने के लिए निवेदन दिया गया।

उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने प्रतिनिधिमंडल कि इस मांग को पूरी गंभीरता से सुना तथा इस ज्ञापन को विधानसभा के साथ साथ राज्यसभा के चर्चासत्र मे भी सकारात्मक रूप से प्रभाव मे लाने के लिए प्रयास करने का ह्दयपूर्वक आश्वासन दिया।


मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा 15/12/2023 को होने वाली मुस्लिम समाज की भव्य रैली सी.पी अमितेश कुमार के कहने पे टाल दी गई..उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस से चर्चा कर ज्ञापन देते वक्त महाराष्ट्र प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष आमदार डॉ. वाजाहत मिर्ज़ा, आसरा फाऊंडेशन के डॉ आवेश हसन, काशिफ काजी,अधिवक्त शुजा,नागपुर शहर (जिल्हा)कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान,अज़ीज़ ख्वाजा, ताहिर भाई,हाजी वसीम,वसीम बाबू भाई व आदि उपस्थित थे।।