नागपुर : इंदिरा गांधी की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन महिला कांग्रेस द्वारा किया गया

233

नागपुर/ महाराष्ट्र प्रदेश महिला काँग्रेस अध्यक्षा माननीय संध्याताई सव्वालाखे इनके आदेशानुसार, नागपूर शहर महिला काँग्रेस अध्यक्षा माननीय नॅश नुसरत अली इनके मार्गदर्शन पर, मध्य नागपूर महिला काँग्रेस अध्यक्षा गीता जलगांवकर इनके नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री, प्रियदर्शीनी, लौह महिला, भारतरत्न स्व. इंदिरा गांधी जी कि जयंती पर मध्य नागपूर महिला काँग्रेस कि ओर से बंगलादेश, नाईक तलाव स्थित, हनुमान मंदिर प्रांगन में निबंध प्रीतीयोगिता का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये नागपूर शहर जिल्हा काँग्रेस कमेटी के महासचिव महेश श्रीवास, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पट्टम, ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल शकील, मदन गौर, प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन मध्य नागपूर महिला काँग्रेस कि अध्यक्षा गीता जलगांवकर कि ओर से किया गया. कार्यक्रम को सफल करणे के लिए नंदा अतकरे, रोजीना शेख, समता गणवीर, रोशनी पराते, भारती निपाने, ज्योती धकाते, सोनू पराते, कांचन प्रजापाती, सरिता मौदेकर, प्रभा पराते, समीक्षा धकाते, ख़ुशी पराते, प्रतीक्षा गारोडी, आराध्या धकाते, समर्थ खापरे, तोशल बाजीराव, अनन्या पराते, ललिता खोडे, पुष्पा पराते, संगी