नागपुर/बरसात में बस्ती बन गई तालाब, घरों में घुसा पानी उत्तर नागपुर स्थित रमाई नगर नारी रोड डब्ल्यूसीएल परेड ग्राउंड के पास में पानी की निकासी न होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है। बस्ती के लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
इस समस्या की शिकायत कईयों पार बस्ती वासियों ने स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री नितिन राऊत से करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। बस्ती के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। बस्ती ने तालाब का रूप धारण कर लिया है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी बस्ती में इतना भर जाता है की हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, पानी भरने की वजह से रोड पर चलना भी मुश्किल हो जाता है l
स्थानीय लोगों के अनुसार विधायक नितिन राऊत ने बस्ती वासियों से कई बार आश्वासन दिया वाटर ड्रेनेज वा सीवर लाईन डालने का लेकिन अब तक ना सीवर लाइन डली, ना पानी की ड्रेनेज लाइन डली गई।
बस्ती वासी इतने गुस्से में है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नितिन राऊत को सबक सिखाने की तक बात कर रहे हैं।
क्या कहना है बस्ती वासियों का..?
रमाबाई नगर बस्ती वासि मोहम्मद नाजिम शेख के अनुसार इस समस्या से स्थानीय विधायक नितिन राऊत को कईयों बार अवगत कराया उसके पश्चात भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.
सलमान अहमद का कहना है कि जब नितिन राऊत को वोट लेना होता है तो बस्ती में आते हैं उसके बाद नितिन राऊत नदारद हो जाते हैं!
इस्माइल शेख का कहना है कि हर साल बारिश में बस्ती के यही हाल होते हैं उसके बाद भी विधायक की आंखें नहीं खुलती.
इसराइल शेख का कहना है कि रमाबाई नगर बस्ती अब भगवान भरोसे है।
इनके घरों में घुसा पानी
इस्माइल शेख, इसराइल शेख, सलमान अहमद, वसीम खान, मोहम्मद नाजिम, बब्बू अंसारी, फिरोज अंसारी, शाकिर अहमद, दीपक गुप्ता, वा रवि चौरे
इन बस्ती वासियों के घरों में घुसा बरसात का पानी हजारों रुपए का हुआ नुकसान बस्ती वासियों ने स्थानीय विधायक के माध्यम से सरकार से मुआवजे की मांग की है।