अयाज़ की हुई अनामिका, हिंदू संगठनों ने लगाया था लव जिहाद का आरोप, पुलिस ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

113

मध्य प्रदेश जबलपुर : पुलिस ने दी मुस्लिम युवक को क्लीन चिट, कहा- दोनों की रजामंदी से हुई शादी, लड़की के घर वालों को थी जानकारी.. लव जेहाद का आरोप लगा किया गया था हंगामा.. अब अयाज की हुई अनामिका मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में लव जिहाद के मामले में पुलिस ने मुस्लिम युवक को क्लीन चिट दे दी है. पुलिस का कहना है कि मुस्लिम युवक और हिंदू युवती की रजिस्टर्ड मैरिज आपसी सहमति से हुई थी. इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी. विवाह के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया गया था. युवक-युवती कई साल से एक-दूसरे को प्रेम करते थे.मुस्लिम रीति-रिवाज से दोनों के एक बार फिर विवाह करने का कार्ड वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी. इस मामले में जांच अधिकारी सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि हिन्दू संगठनों ने अपनी शिकायत में कहा था कि गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम युवक मोहम्मद अयाज (25 वर्ष) ने हिंदू लड़की अनामिका दुबे (22 वर्ष) से पहले कोर्ट मैरिज कर ली और अब मुस्लिम रीति रिवाज से दोनों शादी करने जा रहे हैं. लड़की वालों ने शादी में उपहार भी दिये थे..सीएसपी तुषार सिंह के मुताबिक इस मामले में सभी पक्षों के बयान लिये गए. युवक और युवती को भी बुलाकर बात की. उन्होंने परिवारवालों की जानकारी और रजामंदी से कोर्ट मैरिज की थी. लड़की के परिजनों ने उन्हें शादी का उपहार भी दिया था. युवती ने बताया कि उस पर विवाह के लिए किसी भी तरह दबाव नहीं बनाया गया था. युवक-युवती कई साल से एक-दूसरे को प्रेम करते थे. फिलहाल, युवती अपने ससुराल में ही रह रही है. धर्म परिवर्तन कर नाम रखा ‘फातिमा’..इस मामले में गुरुवार को हिन्दू संगठनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि थाना क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के एक युवक मोहम्मद अयाज ने लव जिहाद करते हुए हिंदू लड़की अनामिका दुबे से पहले कोर्ट मैरिज कर ली और अब मुस्लिम रीति रिवाज से दोनों शादी करने जा रहे हैं. हिन्दू लकड़ी का धर्म परिवर्तन कर उसका नाम उजमा फातिमा रख दिया गया है. हिन्दू संगठनों की ओर से योगेश अग्रवाल ने कहा कि 7 जून को मुस्लिम रीति-रिवाज से होने वाले विवाह के आमंत्रण पत्र में लड़की का नाम उजमा फातिमा लिखा गया है.इसे तुरंत रोका जाना चाहिए. वहीं, यह जानकारी सोशल मीडिया में जैसे ही फैली वैसे ही हिंदू संगठनों में हड़कंप मच गया. हिंदू धार्मिक संगठनों ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए युवक पर बहला फुसलाकर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया. हालांकि, इस प्रदर्शन के दौरान युवती के माता-पिता भी मौजूद थे लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्होंने अपने बयान में बताया कि यह विवाह उनकी जानकारी में हुआ है।