Maharashtra: घर पर राकांपा की बैठक के बाद राजभवन पहुंचे अजित पवार, NDA में जाने-डिप्टी CM पद मिलने की अटकलें

188

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी भूकंप के आसार हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे हैं। यहां उन्होंने राज्यपाल रमेश बैंस से मुलाकात की। खास बात ये कि अजित पवार के पहुंचने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंचे।

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि हम सीएम शिंदे के साथ राजभवन जा रहे हैं। मैं आपको बैठक के बाद कुछ बताऊंगा। कहा जा रहा है कि अजित पवार आज शिंदे सरकार में शामिल होंगे और मंत्री पद की शपथ लेंगे। अजित पवार के साथ-साथ एनसीपी के छगन भुजबल और अन्य विधायकों के भी मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।