मेरठ पुलिस पर लगा मुस्लिम युवकों पर गांजे के झूठ मामले में फसाने का आरोप? कोर्ट ने पुलिस से मांगे सीसीटीवी फुटेज

93

उत्तर प्रदेश : मेरठ थाना परतापुर पुलिस ने 3 फरवरी को सुहैल और मोहम्मद आहिल नमक युवकों को गंजा रखने के शक में गिरफ्तार किया, दोनों के पास से 1100–1100 ग्राम गंजे की बरामदी दिखा मेरठ (परतापुर)

पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया, मामला कोर्ट पहुंचा कोर्ट में दोनों युवकों ने पुलिस द्वारा अवैध तरीके से गंजे का झूठा आरोप लगा गिरफ्तार करने की बात कह कर पुलिस की पोल पट्टी खोल दी। दोनों युवकों ने कोर्ट में कहा कि पुलिस ने हमें 3 फरवरी को नहीं, 2 फरवरी को अनार के ठेले से जबरन उठाया था। पुलिस द्वारा फर्जी तरह से गंजे का केस लगा हमे फसाया.? प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक अनार का ठेला लगाते है और दोनों युवक बहुत ही गरीब परिवार से है।

कोर्ट द्वारा पुलिस को दिए गया आदेश की कॉपी

सच जानने के लिए कोर्ट ने गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों की 2–3 फरवरी की मोबाइल लोकेशन और थाने की CCTV फुटेज मांगी। कोर्ट ने पुलिस को आगाह किया और कहा कि थानेदार ये न कहें कि CCTV खराब हैं या फुटेज नहीं है। अगर थानेदार ने ऐसा कहा तो उन्हीं के खिलाफ कोर्ट सख्त कार्यवाही करेगा…