मुफ्ती सलमान अजहरी को मिली जमानत, एक और FIR दर्ज होने की वजह से अजहरी को कच्छ पुलिस की हिरासत में रहना होगा, कल फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा

96

गुजरात पुलिस ने इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुंबई की एक अदालत से दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने रविवार शाम को मुफ्ती सलमान अजहरी की रिमांड मांगी थी और मुंबई की एक अदालत ने रविवार शाम को उन्हें ट्रांजिट रिमांड मंजूर करते हुए पुलिस को उन्हें जूनागढ़ ले जाने की अनुमति दी थी।

गुजरात पुलिस ने मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें गुजरात लाया गया। जहा सलमान अजहरी को जूनागढ़ कोर्ट में पेश किया गया था। जूनागढ़ की कोर्ट ने अजहरी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था,

मुफ्ती सलमान अजहरी को मिली जमानत

आज सलमान अजहरी की पुलिस हिरासत खत्म हुई और जूनागढ़ कोर्ट ने सलमान अजहरी को जमानत दे दी परन्तु कच्छ में एक और एफआईआर दर्ज की गई है, इसलिए वे कच्छ पुलिस की हिरासत में रहेंगे और कल कच्छ की अदालत में पेश किए जाएंगे।

इस बात की जानकारी मुफ्ती सलमान अजहरी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी गई l