Samruddhi Express Highway: खून से लाल हुई समृद्धि एक्सप्रेसवे, बस बनी आग का गोल, 20 यात्रियों की मौत

127
जलती हुई बस का वीडियो

बुलढाणा, सिंदखेड राजा समीप समृध्दि महामार्ग पर शुक्रवार की रात्रि एक बजे के दरमियान एक निजी बस (ट्रैवल्स) का टायर फटने से यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में 20 लोगों की मृत्यु हो गई, 10 लोग घायल हुए।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार यह निजी बस नागपुर से पुणे की ओर जा रही थी़. यह बस विदर्भा ट्रैवल्स नामी कंपनी की बताई जा रही है l इस बीच शुक्रवार रात्रि 1:00 बजे के दरमियान तेज गति से जा रही इस बस का अचानक टायर फटने से बस पलट गयी. यह हादसा समृध्दि महामार्ग सिंदखेड राजा शहर के समीप हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार इस बस में लगभग 30 यात्री यात्रा कर रहे थे़  जिनमें से 20 यात्रियों की जलने से मौत हो गई. 10 यात्री घायल हुए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और जख्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में रवाना किया.

क्या कहा चश्मदीदों ने?

इस बात की जानकारी लोकमंच टुडे को वहां से गुजर रहे कार चालक ने दी कार चालक के अनुसार यह हादसा रात्रि 1:00 बजे के दरमियान हुआ है। कार चालक दुर्घटना वाली जगह से 2:00 बजे के दरमियान गुजर रहा था कार चालक ने ही इस वीडियो को अपने मोबाइल फोन से शूट किया, कार चालक के अनुसार तब तक वहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची थी इतनी बड़ी दुर्घटना हुई और घंटा बीत गया और एंबुलेंस का ना पहुंचना सरकारी सिस्टम पर एक सवालिया निशान है.?