UP: यूपी STF को मिली बड़ी सफलता,CM योगी और राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपी ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा गिरफ्तार

182

UP News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanatha) और राम मंदिर (Ram Mandir) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने गोंडा (Gonda) के कटरा के रहने वाले ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो मोबाइल, मेल आईडी, दो वाई-फाई राउटर और सीसीटीवी डीवीआर बरामद हुए हैं. दोनों की गिरफ्तारी थाना विभूति खंड गोमती नगर क्षेत्र से हुई है. भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को एक धमकी भरा मेल आया था, जिसमें ये धमकी दी गई थी.