मध्य नागपुर से कॉंग्रेस की उम्मीदवारी मुस्लिम समाज को देने के लिए मुस्लिम समाज हुआ लामबंद, महाराष्ट्र प्रभारी से मिले…

31

मध्य नागपुर से कॉंग्रेस की उम्मीदवारी मुस्लिम समाज को देने के लिए मुस्लिम समाज हुआ लामबंद ,आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इन दिनों शहर में हलचल तेज हो गई है बात मध्य नागपुर की जाए तो गुलिस्ता पिछली तीन टर्म से यहा भाजपा का परचम लहर रहा है.

इस बार मध्य नागपुर सीट मुस्लिम समाज के लोग कांग्रेस की उम्मीदवारी आसिफ कुरैशी को देने की मांग कर रहे है. कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला के नागपुर पहुंचते ही मुस्लिम समाज के लोग उनसे मिलने विमानतल पहुंचे और मुस्लिम उम्मीदवार आसिफ कुरैशी को मध्य नागपुर की टिकट देने की पूर ज़ोर तरीके से मांग की। बताते चले की पूर्व मंत्री अनीस अहमद इसी सीट से चुनाव लड़ते थे और तीन बार विधायक रह चुके है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों को मिले कम से कम 24 सीटें’, कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने MVA से की मांग

शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने भी एमवीए से मांग की कहा दलवई ने मुसलमानों के लिए MVA में 24 सीटों की मांग की है. हुसैन दलवई लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं.  उनका कहना है कि मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए और इसके लिए उन्होंने 24 सीटों की मांग की है.