Odisha Train Tragedy: ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर सांसदों से वरुण गांधी ने कह दी ऐसी बात, लोग कर रहे तारीफ

211

ẞBalasore Train Accident:  बीजेपी सांसद ने ट्वीट में कहा, ओडिशा ट्रेन हादसा हृदय विदारक है. जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं, हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा. मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आएं.

Varun Gandhi on Odisha Train Accident: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को ओडिशा ट्रेन हादसे पर शोक जताया और अपने साथी सांसदों के सामने मांग रख दी. वरुण गांधी ने अपने साथी सांसदों से ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए एक महीने का वेतन दान करने का अनुरोध किया. गांधी ने कहा कि पहले उन्हें सहारा मिलना चाहिए और फिर न्याय. बीजेपी सांसद ने ट्वीट में कहा, ‘ओडिशा ट्रेन हादसा हृदय विदारक है. जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं, हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा. मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आएं. पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय.’ ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 280 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि एक हजार यात्री घायल हुए हैं.

 

लोगों ने की तारीफ

अश्विनी यादव नाम के यूजर ने कमेंट में लिखा, आप की समाज के प्रति ज़िम्मेदारी ही देखकर हौसला मिलता है कि समाज में अभी नेता है जो समाज के हित की सोचते हैं .  वहीं यूजर प्रदीप सक्सेना ने लिखा, आपका हौसला,त्याग एवं पहल सभी को आईना दिखाती हैं. भारत देश में ऐसी पहल विरले ही देखने को मिलती है. काश सभी सांसदों की सोच ऐसी हो. ट्विटर यूजर हिमांशु त्रिपाठी ने लिखा, दुखी परिवारों के लिए इससे अच्छी दवा और कोई नही हो सकती.