Ashok Chavan Resigns News: Ashok Chavan Resigns News: कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर से आज (सोमवार) सुबह मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा इस्तीफा सौंप दिया.
Maharashtra Congress: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे चर्चा है कि चव्हाण बीजेपी में शामिल सकते हैं?. अशोक चव्हाण अगर यह कदम उठाते हैं तो यह कांग्रेस के लिए हाल में तीसरा झटका होगा. इससे पहले मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. सिद्दीकी अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए हैं. वहीं देवड़ा शिंदे ने की शिवसेना में शामिल हुए हैं.