मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने वाला सुल्ली डील्स ऐप के मुख्य आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर पर 11 महीने बाद चलेगा मुकदमा, कांग्रेस नेता ने कहा बीजेपी सरकार को मंजूरी देने में 16 महीने क्यों लग गए?

130

मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी एवं बदनाम करने के मकसद से बनाई गईं सुल्ली डील्स एप के आरोपी के खिलाफ दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुक़दमा चलाने की इज़ाजत दे दी हैं।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सुल्ली डील्स ऐप मामले के मुख्य आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196 के तहत मुकदमा चलाने की इज़ाजत दे दी हैं।

ओंकारेश्वर ठाकुर ने सुल्ली डील्स नामक ऐप और ट्विटर एकाउंट बनाया था. जिसमें सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को नीलामी के लिए डाला गया था. इस ऐप को बनाने का मकसद मुस्लिम महिलाओं को अपमानित करना था।

आपको बता दें कि, पुलिस ने ओंकारेश्वर ठाकुर को इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया था. पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ​​के अनुसार, आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह ट्विटर पर एक समूह का सदस्य था और उसने मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने के लिए सामग्री साझा की थीं।

इस मामले में कांग्रेस नेता कमरू चौधरी का कहना हैं कि, मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी करने वाले sullideals के निर्माता के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए भाजपा सरकार को मंजूरी देने में 16 महीने लग गए. यही लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड लाकर मुस्लिम महिलाओं के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. BilkisBano के मामले में भी खामोशी हैं. क्या इनके डीएनए में पाखंड हैं।