एमपी : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखें VIDEO…

112

इंदौर। पलासिया थाने पर प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान इलाके में अफरातफरी का माहौल नि‍र्मित हो गया था। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आज शाम पलासिया थाने का घेराव करने का निर्णय लिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पलासिया थाना पहुंचे थे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि इलाके के पबों में देर रात तक नशाखोरी चलती रहती है। कार्यकर्ता देर रात नशाखोरी करवाने वाले पबों के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन देने पलासिया थाने पहुंचे थे।

कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान थाने पर भारी पुलिस बल मौजूद था। प्रदर्शन के दौरान खासी नारेबाजी की गई। इस दौरान इलाके का यातायात भी अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया था। जब हालात बेकाबू होने लगे तो कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं की तो जमकर पिटाई हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं को एक बस में बैठाकर ले जाया गया।