रायपुर : मार खाने वाला “मौलाना” “जेल” में,पीटने वाले आज़ाद, प्रशासन पर लगा एकतरफा कार्यवाही का आरोप..?

154

3 हजार आबादी वाले सिनोधा गांव में भगवा और हरे रंग का झंडा एक साथ लहरा रहा है. गांव के करीब 2800 हिंदू और 200 मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे के साथ शांति और सौहार्द के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन कुछ और सामाजिक तत्वों के कारण गांव का माहौल खराब हुआ उसके बाद प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से एक समुदाय (मुस्लिम) के भीतर खुद वा सुरक्षा की चिंता भी सताने लगी है..?

छत्तीसगढ़ :रायपुर :रामलला प्राण प्रतिष्ठा के आसपास सोशल मीडिया पर कथित तौर पर धार्मिक उन्माद फैलाने के मकसद से किए गए पोस्ट को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन मोड में है. रायपुर, दुर्ग, खैरागढ़ समेत अलग-अलग जिलों में 5 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा हंगामा रायपुर के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के सिनोधा गांव में मचा. थाना परिसर में ही एक मौलाना की पिटाई कर दी गई. एक युवक को गांव से बेदखल करने की मांग की जा रही है. जिस मौलाना के साथ मार पीट की गई पुलिस ने उनके खिलाफ ही मामला दर्ज किया, वह जेल में है लेकिन जिन लोगों ने मौलाना की पिटाई की उनके खिलाफ अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की..?

22 साल के मौलाना अशगर रजा को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा थाना परिसर में ही भीड़ ने बेरहमी से मारा. उसके बाद भी मौलाना के खिलाफ एफआईआर हो गई. अशगर अली की पत्नी इमराना ने कहा, ‘मेरे शौहर बेगुनाह हैं, फिर भी उन्हें बजरंग दल के लोगों ने थाना परिसर में ही मारा.’

थाना परिसर में ही भीड़ ने की पिटाई

23 जनवरी को सिनोधा गांव में एक नाबालिग के सोशल मीडिया से कथित तौर पर विवादित पोस्ट किए गए जिसका कुछ हिन्दूवादी संगठनों ने विरोध किया. 24 जनवरी को भीड़ ने पुलिस से पहले खुद कार्रवाई कर दी. गांव में संचालित मदरसे के मौलाना अशगर रजा, इब्राहिम खान और मिर्जा ताहिर बेग को पुलिस थाने लेकर पहुंची तो भीड़ ने थाना परिसर में ही उनकी पिटाई कर दी. पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली धाराओं में एफआईआर दर्ज की और तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

पिटाई का वीडियो

आरोपी ताहिर बेग की मां जमीर बी ने कहा, ‘हमारे घर पुलिस नहीं आई थी. कुछ लोग आए मेरे बेटे को लेकर गए और बाद में वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया, हमें जानकारी तक नहीं थी.’ आरोपी इब्राहिम की पत्नी शबीर-उ-निशा ने कहा, ‘उसे जबरदस्ती गाड़ी में लाया गया. उसका कोई गुनाह नहीं था, फिर भी उसे ले आए. बजरंग दल के लोग जबरदस्ती उसको लेकर गए, उसके साथ मारपीट की और अंदर भी करवा दिया. हमें इंसाफ चाहिए.’

मौलाना पर लगे माहौल खराब करने के आरोप
शिकायतकर्ता बृजलाल वर्मा ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखे गए थे. हिंदू सेना और बजरंग दल को जब इसका पता चला तो हंगामा हुआ. हम लोग भी थाना गए.’ उन्होंने कहा, ‘मौलाना जब से यहां आया है, तब से गांव का माहौल खराब कर रहा है.’ करीब 50 सालों से एक दूसरे के साथ अमन और शांति के साथ सिनोधा गांव में रह रहे हिंदू-मुस्लिम परिवारों के बीच मनमुटाव सिर्फ विवादित पोस्ट से हुआ हो, ऐसा नहीं है. पिछले करीब 2 साल से कभी अजान की आवाज तो कभी एक-दूसरे को लेकर टिप्पणियों से मनमुटाव होता रहा है.

पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से मुस्लिम समुदाय में नाराजगी
गांव के ही इस्ताक खान ने बताया, ‘एक साल पहले भी अजान को लेकर आपत्ति की गई थी. उसे लेकर सामाजिक बैठक भी की गई थी. तब बात हुई थी कि एक दूसरे के साथ मिलकर रहेंगे.’ एक दूसरे ग्रामीण राजेन्द्र वर्मा ने बताया, ‘हम लोग एक दूसरे के त्योहार में जाते थे. हम उनके कार्यक्रमों में नाचते कूदते थे. लेकिन गांव में जब से नया मौलाना और इब्राहिम आए हैं, तब से ही माहौल खराब हुआ है.’

अशगर, इब्राहिम और ताहिर पर आरोप हैं कि उन्होंने गांव का माहौल खराब करने की कोशिश की लेकिन बगैर किसी ठोस जांच के तीन लोगों की गिरफ्तारी से मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी है. इस्ताख खान ने कहा, ‘बच्चे ने गलत किया तो उसे पकड़े, उसके साथ जो करना है, करें, लेकिन मौलाना और अन्य लोगों को जबरदस्ती पकड़ लिया. मौलाना के साथ मारपीट हुई. उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. एकतरफा कार्रवाई हुई है.’

क्या बोले मुस्लिम आरोपियों के परिवारवाले?
आरोपी ताहिर के बेटे वशिम बेग ने कहा, ‘इमाम, हमारे अब्बू और एक को जबरदस्ती ले गए. वहां ले जाकर उनके साथ मारपीट की गई. उनके ऊपर जबरदस्ती रिपोर्ट दर्ज करा दी गई.’ आरोपी इब्राहिम की पत्नी ने कहा, ‘मेरे पति को इंसाफ मिलना चाहिए, जबरदस्ती उसको फंसाया जा रहा है.’ ताहिर की पत्नी आशियाना बी ने कहा, ‘मेरे पति को बे-फजूल फंसाया गया है. गांव और बजरंग दल वालों ने फंसाया है. मेरा पति बेकसूर है.’..?