IPL में पांच छक्के खाने वाले यश दयाल ने शेयर की नफरत फैलाने वाली पोस्ट, सफाई देकर मांफी माफी, लिखा- गलती से शेयर हो गई थी

217

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की रनरअप टीम गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसी स्टोरी शेयर हो गई, जिस पर बवाल खड़ा हो गया। यश दयाल ने हालांकि कुछ ही समय में वह स्टोरी डिलीट भी कर दी, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया जाने लगा। नफरत फैलाने वाली इस इंस्टा स्टोरी के लिए यश दयाल ने फैन्स से माफी भी मांगी है। उन्होंने लिखा कि यह पोस्ट गलती से शेयर हो गई थी।